लाखेरी. सावन माह के चौथे सोमवार को शहर में शिव शक्ति कावड़ यात्रा के नेतृत्व में विशाल तृतीय कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा मेज नदी से सुबह 10:00 के करीब झमाझम बरसात के बीच शुरू हुई। हर-हर शंभू, हे महादेवा, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी..जैसे भक्ति गीतों पर झूमते हुए कावड़ियों की यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस बीच झमाझम बरसात के बाद भी कावड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ। भगवा पताका फहराते हुए कावड़िये सुभाष सर्किल के समीप भोमिया जी रोड स्थित धानेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां पर भोले बाबा का अभिषेक किया।कावड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने स्वागत मंच लगवाए।जहां कांवड़ यात्रियों के स्वागत के साथ ही जलपान,फलहार की व्यवस्था भी की गई। कावड़ यात्रा में बाबा महाकाल की पालकी आकर्षण का केंद्र रही। कावड़ीये भीगते हुए बरसात में कावड़ लेकर भोले के भक्त आगे बढ़ते रहे।करीब 5 घंटे तक हुई बरसात में कावड़ीये भीगते रहे।
झमाझम बरसात के बीच भोले की भक्ति में झूमे कावड़ीये, कावड़ यात्रा में भीगते भक्त भोले का करते रहे जयघोष
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_87bcbf50a7b17b759a8d007658fd213d.jpg)