सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का अनुमोदन किया जाकर आमजन को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया। विजन डॉक्यूमेंट 2047 में जिले को 2047 तक विकसित बनाने के लिए विभागवार कार्ययोजना का समायोजन किया गया है। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग की कार्य योजना का प्रजेंटेशन दिया। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक वैजनाथ भील ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत संपर्क पोर्टल एवं सीपीग्राम पोर्टल पर आमजन की समस्याओं का लगातार निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत कुल 28 विभागों की 308 सेवाएं दी जा रही है। विभागीय अधिकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। नवाचारों के माध्यम से विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है।