जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों, लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने एसडीआरएफ की राशि से सीएडी तथा अन्य विभागों के मरम्मत संबधी अब तक पूर्ण हो चुके कार्यो के लिए बिल भुगतान के लिए भिजवाएं, ताकि समय पर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। इस संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारी विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली के लक्ष्य अर्जित करने की दिशा में विशेष प्रयास करें और वसूली की प्रगति बढाएं। राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। हट्टीपुरा, बरूंधन, बडा नयागांव, सीतापुरा में अन्न भंडार बनाने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएमओ, संपर्क पोर्टल, लोकायुक्त से प्राप्त पत्रों का समय पर निस्तारण हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि पंजीयन एवं मुद्रांक वसूली प्रकरणों में प्रगति लाई जाए और मौका निरीक्षण बढाएं।