eSim सर्विस कब से मिलना शुरू होगी। इसके जवाब में बोर्ड के सीएम निदेशक ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स लगातार इस पर काम कर रहे हैं। इस फीचर को ग्राहकों के लिए अगले साल मार्च में शुरू किया जा सकता है। पिछले चार महीने बीएसएनएल के लिए शानदार रहे हैं। इन महीनों में कंपनी के साथ 5.5 मिलियन यानी 55 लाख नए ग्राहक जुडे हैं।
BSNL अपने सब्सक्राइबर्स के लिए जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी यूजर्स के लिए eSim फेसिलिटी को जल्द पेश करने वाली है। ऐसा करने से कंपनी सीधे ही जियो और एयरटेल से मुकाबला करेगी। दोनों ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां eSIM सर्विस ऑफर करती हैं। यह एडवांसमेंट यूजर्स को बीएसएनएल कंपेटिबल स्मार्टफोन में ईसिम यूज करने की परमिशन देगा। इस बात की जानकारी हाल ही में BSNL बोर्ड के सीएम निदेशक ने आस्कबीएसएनएल सत्र के दौरान साझा की है।
कब मिलेगी ईसिम सर्विस
eSim सर्विस कब से मिलना शुरू होगी। इसके जवाब में बोर्ड के सीएम निदेशक ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स लगातार इस पर काम कर रहे हैं। इस फीचर को ग्राहकों के लिए अगले साल मार्च में शुरू किया जा सकता है।