Upcoming Electric Cars 2025 देश की दो दिग्गज कार कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडई की भारत निर्मित इलेक्ट्रिक कार उतरेगी। बाजार में अगले साल चार्जिंग स्टेशनों की संख्या भी दो दोगुनी से ज्यादा होगी। किया मोटर इंडिया महिंद्रा एंड महिंद्रा की ईवी भी अगले साल लॉन्च हो सकती है। वहीं मारुति और हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है।

 वर्ष 2025 का साल भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। भारतीय कार बाजार की दो दिग्गज कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर की पहली भारत निर्मित दो-दो कारें अगले साल भारतीय बाजार में पेश होंगी। इसके अलावा देश की एक अन्य दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूरी तरह से भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर तैयार की गई दो अन्य ई-कारें भी बाजार में उतार दी जाएगी। इसके अलावा जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया और किया मोटर्स की भी एक-एक इलेक्ट्रिक कारें भारतीय ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी। माना जा राह है कि उक्त कारों की कीमतें 20 से 40 लाख रुपये के बीच होगी।

मारुति और हुंडई की इलेक्ट्रिक कार

इन कंपनियों का कहना है कि भारतीय कार बाजार में अभी प्रीमियम वर्ग में ही कारें लांच होंगी। मारुति सुजुकी की पहली पेशकश ई-विटारा होगी जबकि हुंडई अपनी सबसे मशहूर क्रेटा का इलेक्ट्रिक रूपांतरण पेश करने जा रही है। इन दोनों उत्पादों को जनवरी, 2025 में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उतारा जाएगा और संभवत: उसके तुरंत बाद ही उनकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय बात यह है कि यह दोनों कारों को उनकी कंपनियों ने वैश्विक बाजार को ध्यान में रख कर तैयार किया है। यानी इनके जरिए वैश्विक इलेक्ट्रिक कार बाजार के मंच पर पहली बार भारतीय क्षमता का प्रदर्शन होगा। अनुमान है कि इनकी एक्स शो-रूम कीमतें 25-25 लाख रुपये के आस पास होंगी।

 

किआ भी ला सकती है इलेक्ट्रिक कार

इस क्रम में दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स इंडिया की तैयारी कुछ अलग दिखती है क्योंकि इसकी भारत में 15 लाख रुपये के करीब कीमत की एक इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी है। उधर, इलेक्ट्रिक क्रेटा की रणनीति के बारे में हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक व सीईओ तरुण गर्ग का कहना है कि एक मजबूत व विश्वसनीय ब्रांड के साथ सुविधाजनक व आसानी से उपलब्ध चार्जिंग सुविधा मिल जाए तो यह भारतीय ईवी बाजार को काफी बढ़ावा देगा। दरअसल, वर्ष 2025 में भारत में ईवी चार्जिंग सुविधाओं में भी काफी सुधार आने के संकेत है। दिसंबर, 2024 में देश में सार्वजनिक तौर पर 25,200 के करीब चार्जिंग सुविधाएं हैं लेकिन इनकी संख्या दिसंबर, 2025 तक बढ़ कर कम से कम 69 हजार हो जाने की संभावना है। टाटा मोटर्स, स्मार्ट चार्ज ईवी, ग्लिडा जैसी कंपनियां तेजी से नये चार्जिंग स्टेशन में लगाने की तैयारी में हैं। अगले वर्ष यह भी देखा जाएगा कि शहरों के अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी ईवी के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने की शुरुआत हो रही है।