Noise ने 30W 65W और 100W GaN चार्जिंग एडाप्टर पेश किए हैं जो छोटे साइज में फास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस को लगभग 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू है।

नॉइज ने भारत में पावर सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी प्रीमियम GaN (गैलियम नाइट्राइड) एडाप्टर और मैग्नेटिक टाइप-सी टू सी केबल लेकर आई है। सीमलैस चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इस सॉल्यूशन को पेश किया है। नॉइज ने तीन नए एडाप्टर लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो जाती है।

नॉइज GaN चार्जर