Googleyness टर्म का इस्तेमाल किसी इंडिविजुअल का आकलन करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से गूगल पता करता है कि कोई व्यक्ति कंपनी के कल्चर के साथ तालमेल बिठा पाएगा या नहीं। इसमें कुछ जरूरी चीजों का जिक्र किया गया है। अगर वह सारी क्वालिटी किसी इम्प्लॉई में होती हैं तो उसे कंपनी के लिए फिट माना जाता है। आइए इस टर्म का मतलब समझते हैं।
Googleyness क्या है?
Googleyness टर्म का इस्तेमाल एक इम्प्लॉई की उन क्वालिटी और अच्छाईयों के बारे बताने के लिए किया जा रहा है, जो उसे किसी कंपनी के लिए फिट बनाती हैं। कौन कंपनी के लिए कितना फायदेमंद है, वह इस टर्म में बताया जाता है। समय के साथ इस शब्द का मतलब बदल गया है। इसका उपयोग इम्प्लॉई का आकलन करने के लिए किया जाता है, कि कोई इंडिविजुअल गूगल के कल्चर के साथ तालमेल बिठा पाएगा या नहीं।
अगर थोड़ा पीछे जाएं तो Googleyness का यूज इंटेलैक्चुअल ह्यूमिलिटी, कंफर्ट और सेंस ऑफ फन के लिए किया जाता था। साल 2017 में गूगल ने अपने हायरिंग प्रोसेस में कई बदलाव किए थे, इसके लिए Googleyness टर्म का खूब यूज किया गया था।