लायंस क्लब कोटा साउथ द्वारा रविवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर महावीर नगर तृतीय में मधुमेह रोग से बचाव एवं सुरक्षा हेतु एक शिविर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि शिविर में आए 89 लोगों की ब्लड शुगर तथा 73 लोगों की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसमें आठ मधुमेह के नए रोगी सामने आए। फिजिशियन डॉ. नीतू सोनी द्वारा ग्रसित लोगों को उपचार एवं परामर्श भी दिया गया। सामान्य स्वास्थ्य की भी जांच की गई तथा उचित परामर्श दिया गया। एमजेएफ लायन मंजूश्री त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डायबिटीज द्वारा मधुमेह जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए। इस पंपलेट में मधुमेह के लक्षण तथा बचाव के उपाय अंकित किए गए हैं।
सचिव सुधा शर्मा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वहां आए लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर जांच शिविर में किशन गुप्ता अध्यक्ष, सुधा शर्मा सचिव, एमजेएफ लायन मंजूश्री त्रिपाठी, प्रतिभा गुप्ता तथा लायन विजेंद्र व्यास उपस्थित रहे। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य महेंद्र दुबे, हरीश शर्मा, राजेंद्र सिंह पवार, वार्ड पार्षद मोनिका विजय, महावीर पांचाल, अर्चना दुबे आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। क्लब द्वारा डॉ. नीतू अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गयातथा समिति के सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।