जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के निर्देशानुसार चलाए गये एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत बून्दी जिले मे ऐसे अपराधी जो अवैध गतिविधियों मे लिप्त है जो हथियारो के साथ वारदात करते है, गली मोहल्लो मे भय पैदा करते है, जमीन एवं संपंति के विवादो को निपटाने मे भय का माहोल पैदा करते है, आपराधिक गतिविधिया करते है और आपराधिक गैंग के सदस्य है जो गम्भीर अपराध करते है जिनकी आपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व मे जिले के समस्त थानाधिकारियो एवं उनकी टीमो द्वारा विगत कुछ समय से तैयारीयो की गयी थी अपराधियो की आसुचना संकलन करने के बाद दिनाकं 21.10.2024 को एरिया डोमिनेन्स के तहत बून्दी पुलिस द्वारा 183 ठिकानो पर एकसाथ दबिश अपराधिक ठिकानो की गहन तलाशी ली गई । पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही मे 25 स्थायी / गिरफ्तारी वारन्टी सहित 147 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

    विशेष अभियान मे 57 पुलिस टीमो मे 201 से ज्यादा पुलिस अधिकारी / जवानो द्वारा दी गई दबिशो के दौरान कुल 147 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार बून्दी पुलिस द्वारा अवांछित / आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स चलाया गया । विशेष अभियान के दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी, सामान्य प्रकरणो मे वांछित चल रहे अपराधियो सहित सक्रिय वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

*विशेष अभियान* के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सम्पुर्ण माँनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

*अभियान का उद्धेश्यः-* अभियान का उद्देश्य बून्दी जिले में बढ़ते आपराधो पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने अपराध पर लगाम लगाने हेतु अभियान में पुलिस टीमों की कार्यवाही जारी है अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना गैंग अपराधो पर अंकुश लगाना आर्म्स के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्धेश्य से पुलिस टीमो द्वारा जिले मे कार्यवाहिया जारी है ।

*अभियान मे की गई कार्यवाही के परिणामः-* अभियान में की गई कार्यवाही का परिणाम जिले में भारी-भरकम पुलिस जाप्ते के साथ अपराधियों के ठिकाने पर दी गई दबिश के कारण शहर भर के अपराधियों में खौफ पैदा हुआ और इस कार्यवाही के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है और वारदात एवं फरार मुलजिमो की गिरफ्तारी की संभावना है