सांगोद(बीएम राठौर). पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बपावर कलां में विशेष ग्राम सभा के दौरान खंड विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह के आदेश की पालना में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र मीना, आवास शाखा से वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक ने भाग लिया। इस दौरान बपावर कला बस स्टेण्ड पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान 27 कूपन कटे हुए मिले तथा एक लाभार्थी भोजन करता हुआ मिला। रसोई को बहुउदेशीय बनाने के लिए सरपंच रविन्द्र गुप्ता ने रसोई संचालिका घन्नीबाई को भोजन की गुणवत्ता मे सुधार लाने के निर्देश दिए तथा निरिक्षण के दौरान विजिट रजिस्टर, रसोई प्लेक्स, बैठक कुर्सीया व मीनू अनुसार भोजन देने एवं परिसर की स्वच्छता पर ध्यान रखने के निर्देश दिये। ग्राम सभा मे सरपंच रविन्द्र गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।