सदर थाना पुलिस की अनैनिक गतिविधीयो पर प्रभावी कार्यवाही

होटल वेलकम मे दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त 14 लोगो किया गिरफ्तार

बूंदी। सदर थाना पुलिस ने अनैतिक गतिविधीयो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे पर स्थित होटल वेलकम पर दबिश देते हुये 6 युवतिया व 14 युवक सदिग्ध अवस्था मे पकडा है जिसके बाद युवतियो को सखी सेन्टर भेजा गया है।

सदर थानाधिकारी रमेशचन्द आर्य ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी की रामंगजबालाजी नेशनल हाईवे पर स्थित होटल वेलकम में करीब एक दर्जन से अधिक युवक व युवतिया रुके हुये है। जिनमे से कुछ नाबालिग भी है एंव सदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त होने का अन्देशा है उक्त होटल के सम्बन्ध मे पूर्व से ही काफी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर थाना सदर व महिला थाना बून्दी की सयुक्त टीम ने औचक दबीश दी तो होटल वेलकम 6 युवतिया व 14 युवक सदिग्ध अवस्था मे मिले। जिनसे पहचान पत्र इत्‍यादि मांगा तो कोई पहचान पत्र नही दिखाया उनसे नाम पता पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया सभी महिला पुरुष आवेश में आते हुये एक राय होकर विरोध करने लगे। समझाईश की गई तो नही माने।

सदर थानाधिकारी ने बताया कि जिसके बाद पूछताछ हेतु डिटेन कर थाना लेकर आये तो युवको ने अपना नाम अरुण भाट निवासी इन्‍द्रा कोलोनी कोयला फैक्‍ट्री के पास मन्‍दसोर, दिनेश कुमार अहीरवाल, निवासी सिंगार, उत्तर प्रदेश, मनीष धाकड निवासी होण्‍डा शोरुम के पास कोटा रोड बांरा, दिनेश माली निवासी तेल फैक्‍ट्री, थाना कोतवाली, बांरा, कुंज बिहारी नागर निवासी वार्ड नं 1 मेल खेडी रोड थाना कोतवाली बांरा, नीरज गोस्‍वामी निवासी बम्‍बूलिया कलां, थाना अंता, बांरा, राकेश खतरी निवासी खटीको की गली कागजी देवरा थाना कोतवाली, बूंदी, सुरेश माली निवासी मण्‍डोला थाना कोतवाली, बांरा, मुकुल गुरवानी जाति सिंधी निवासी एसके मार्ट के पीछे गोविन्‍दनगर देवपुरा, थाना सदर, बूंदी, चेतन धाकड निवासी खेरोली थाना सदर, बांरा , रवि नागर निवासी बिलासरा, थाना खानपुर, अजय मीणा निवासी छोटी जांवटी थाना सदर, बूंदी, लोकेश मेघवाल निवासी भरता बावडी थाना तालेडा, कैलाश मीणा निवासी संडीला थाना नैनवां सहित 6 महिलाऐ संदिग्ध अवस्था मे मिली उक्त महिला पुरुषो को वास्ते पुछताछ हेतु थाने पर लेकर आये। उक्त 14 पुरुषो को शान्ति भंग मे गिरफ्तार किया गया तथा महिलाओ से पुछताछ कर सखी सेन्टर मे दाखिल करवाया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे ये रहे टीम मै शामिल

इस दौरान पुलिस टीम मे सदर थानाधिकारी रमेश आर्य, सहायक उप निरीक्षक जयसिंह सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक गीता जांगिड, हैड कान्सटेबल विरेन्द्र सिंह, उम्मेदकंवर, प्रमोद, भीमराज, नेतराम हनुमान सहित चालक आनन्द सिंह शामिल रहे।