Car Care Tips दुनियाभर में ज्‍यादातर देशों में लोग मेनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को चलाते हैं। जिनको सही तरह से चलाने के लिए Clutch का भी सही काम करना जरूरी होता है। सफर के दौरान अगर Car Clutch खराब हो जाए तो फिर परेशानी भी होती है। किस तरह के संकेत मिलने के बाद क्‍लच को ठीकर करवाना जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं।

अक्‍सर लोगों की लापरवाही के कारण कार में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। लेकिन कई बार कार भी खराब होने से पहले कुछ खास तरह के संकेत देती है। ऐसे ही कार में अगर कुछ खास संकेत मिलते हैं तो क्‍लच को ठीक करवाना काफी जरूरी हो जाता है। यह संकेत किस तरह के होते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

क्‍या होता है काम

वैसे तो कार में हर पार्ट का सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। लेकिन कार में क्‍लच जैसे महत्‍वपूर्ण पार्ट में खराबी आ जाए तो फिर कार चलाना मुश्किल हो जाता है। क्‍लच का काम इंजन से मिलने वाली पावर को कट करना होता है। इसका उपयोग कार को सुरक्षित तरह से रोकने और गियर बदलने के दौरान किया जाता है। अगर यह खराब हो जाता है तो फिर कार को चलाना, रोकना और गियर बदलने में परेशानी होती है। अगर समय पर इसे रिपेयर करवाया जाए तो फिर बड़े नुकसान से भी बचा जा सकता है।

गाड़ी आगे बढ़ाने में परेशानी

कार चलाते समय अगर गाड़ी को आगे बढ़ाने में परेशानी हो तो भी क्‍लच प्‍लेट खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार समस्‍या इतनी ज्‍यादा हो जाती है कि कार को अपनी जगह से हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कार को टो किया जाता है।