सांगोद(बीएम राठौर). पंचायत समिति सभागार में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता की अध्यक्षता में सांगोद,बपावर और कनवास उपखंड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई। बैठक में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को राजस्व वसुली के लक्ष्य पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रचार प्रसार व अधिक से अधिक सोलर कनेक्शन लगाने तथा ट्रिपिंग फ्री बिजली एवं निर्धारित ब्लॉक सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एस.के. सेडवाल, बपावर सहायक अभियंता पूरणमल,अभियंता सांगोद प्रमोद कुमार, कनवास सहायक अभियंता टीकाराम, जेईएन और आरओ सांगोद, कनवास व बपावर के मौजूद रहे।
पंचायत समिति सभागार में विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक, राजस्व वसूली व सूर्य घर योजना पर चर्चा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_69b7d2e1a5c2f3a3b6563f19612a81b0.jpg)