उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में गौकशी करने जा रहे कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

मंगलवार की रात मिलक पुलिस को सूचना मिली कि स्विफ्ट कार में बदमाश गौकशी करने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने कुंदनपुर और करीमगंज के बीच मार्ग पर नाकाबंदी कर दी। बदमाशों की कार वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कार से उतरकर एक बदमाश ने खेत में मोर्चा ले लिया। जवाब में पुलिस ने भी घेराबंदी कर फायरिंग की, जिससे एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल हुए बदमाश का नाम बाबू बच्चा निवासी बंजरिया खानसामा थाना गंज है।

इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और यह थाना मिलक में वांछित चल रहा था। वह गैंगस्टर का मुलजिम रहा है। पुलिस ने एक कार, तमंचा, कारतूस और गौकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बाबू बच्चा ने पुलिस को बताया कि जो बदमाश भागे हैं। उनके नाम आजम निवासी खाता नगरिया थाना मिलक और दूसरा शेर जमा निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज है।

गैंगस्टर एक्ट में था वांछित

कोतवाल राजेश बैसला ने बताया कि मिलक में पहले गौकशी की घटना हुई थी। कुछ दिन पूर्व पटवाई में मुठभेड़ हुई थी। घायल बदमाश बाबू बच्चा तब से वांछित चल रहा था। उस समय भी इसने पुलिस पर फायरिंग की थी। अब पुलिस की फायरिंग में घायल हो गया है। उसे मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां से इसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।