उनियारा. कस्बे में शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर गढ़ रोड स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से बैण्ड बाजा के साथ विशाल कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। कलश एवं शोभायात्रा बुधवार को सवेरे चारभुजा नाथ के मंदिर से पंडित हेमराज शर्मा शास्त्री पचाला वाले के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों का पूजन किया गया। इसके बाद महिलाएं सीर पर कलश धारण कर ध्वज पताका ले तथा शिव महापुराण को आनंदी लाल शर्मा व सत्यनारायण शर्मा सिर पर रखकर महिला पुरुष श्रद्धालु बैंड बाजा के साथ नाचते गाते चल रहे थे। कलश एवं शोभायात्रा का जुलूस गणेश मंदिर, कटला गेट, सदर बाजार, रघुनाथ मंदिर, न्यू मार्केट, चिकित्सालय रोड, ककोड़ गेट, सरदार सिंह सर्किल, बस स्टैंड होते हुए नैनवां रोड स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंची। जहां कलशों को स्थापित कर कथा वाचक पंडित हेमराज शर्मा पचाला वाले के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों, गोरी पूजन के बाद शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया। इस दौरान कमल शर्मा, राजेश शर्मा, महावीर शर्मा, कालु शर्मा शम्भू रेवाली, गोतम लाड़, कुलाश शर्मा, रतन लाल जैन, रमेश बढ़ाया, विमल पारीक, सूरज शर्मा, सांवरा शर्मा, रोडू लाल सैनी, प्रहलाद सैनी, गुड्डू शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल थे।