सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत 10 श्रेणियों में 0 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों को उचित शिक्षा-दिशा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नियमित अध्ययनरत 770 पालनहार लाभार्थियों के 1145 बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण लंबित है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जिले में पालनहारों के वार्षिक सत्यापन से लंबित 1145 बच्चों का विधालय में अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी करवाते हुए ई मित्र या पालनहार मोबाइल ऐप के द्वारा फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से पालनहार का आधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के द्वारा वार्षिक सत्यापन करवाएं।