Jeep and Citroen Price Hike यूरोप की वाहन निर्माता Citroen और अमेरिकी वाहन निर्माता Jeep की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कार और एसयूवी की बिक्री की जाती है। दोनों कंपनी की ओर से भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है। नए साल में कंपनी की कारों को खरीदना कितना महंगा (Jeep and Citroen Price Hike in 2025) हो जाएगा। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में यूरोप की वाहन निर्माता Citroen और अमेरिकी एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से Cars and SUV सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। दोनों कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमतों को जल्‍द बढ़ाने जा रही हैं। नए साल से कंपनियों की कारों और एसयूवी को खरीदना कितना महंगा (Jeep and Citroen cars Price 2025) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।

कीमतों में होगी बढ़ोतरी

Jeep और Citroen की ओर से भारत में सेडान कारों से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में कई वाहनों को भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। दोनों कंपनियों ने हाल में ही घोषणा की है कि वह भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Car price increase 2025) कर देंगी।