Honor Pad V9 को चीन में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर और 10100mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आठ-स्पीकर सिस्टम भी है। इसे स्टैंडर्ड और सॉफ्ट लाइट वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें Honor के मैजिक पेंसिल 3 और Pad V9 स्मार्ट ब्लूटूथ कीबोर्ड के लिए सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं डिटेल।

 Honor Pad V9 को सोमवार को चीन में Honor GT हैंडसेट के साथ लॉन्च किया गया। इस टैबलेट 11.5 इंच की 2.8K LCD स्क्रीन, MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर और 10,100mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता और इसमें स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आठ-स्पीकर सिस्टम है। ये स्टैंडर्ड और सॉफ्ट लाइट वर्जन में उपलब्ध है और इसमें Honor के मैजिक पेंसिल 3 और Pad V9 स्मार्ट ब्लूटूथ कीबोर्ड के लिए सपोर्ट भी है। ये टैबलेट Honor Pad V8 का अपग्रेड है, जिसे अप्रैल 2023 में चीन में अनवील किया गया था।

Honor Pad V9 की कीमत और उपलब्धता
 
चीन में Honor Pad V9 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए CNY 2,099 (लगभग 24,500 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,800 रुपये) रखी गई है। इन्हें सीमित समय के लिए क्रमशः CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 25,600 रुपये) की शुरुआती कीमतों पर खरीदा जा सकता है।