कनवास. ज्योति कलश रथ यात्रा के आयोजन के क्रम में कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ मन्दिर परिसर में समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र सोनी ने बताया कि ज्योति रथ 18 दिसम्बर सुबह 11 बजे देवली मांझी चौराहे पर स्वागत किया जाएगा तथा 18 से 22 दिसम्बर तक कनवास तहसील क्षेत्र के पंचायत मुख्यालयों व गांवों में घूमते हुए आवां में 18 दिसम्बर को, कनवास में 19 दिसम्बर को, 20 दिसम्बर को धूलेट में, 21 दिसम्बर को हिगोनियां एवं 22 दिसम्बर को दूधियाखेड़ी माताजी के वार्षिक भंडारे के समय ज्योति रथ दर्शनार्थ उपस्थित रहेगा। पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष बृजराज राठौर ने बताया कि ज्योति रथ के साथ गायत्री परिवार के संबंधित साहित्य उपलब्ध रहेगा तथा ज्योतिराथ के विश्राम स्थल पर सायं दीप यज्ञ का भी आयोजन होगा।