सरकार पूर्णतया विफल, सीमित साधनों से हम सफल - हरिमोहन शर्मा
बूंदी विधानसभा में हुए अनेक नए कार्य

बून्दी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए आभार जताया। आभार जताते हुए शर्मा ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार भाजपा पूर्णतया विफल रही। यही नहीं डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा दिए गए सभी विकास कार्यों को रोक दिया गया और ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया।
बून्दी विधायक शर्मा ने सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि बेरोजगारों को ना रोजगार, गरीबों के मुक्त राशन किट बंद, समय पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्तियां नहीं, युवाओं को बेरोजगार भत्ता नहीं मिलना, अंग्रेजी विद्यालयों को बंद करना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा को 25 लाख से 5 लाख पर लाना व अनेक योजनाओं को बंद करना। किसानों को बिजली नहीं, पानी की व्यवस्था नहीं तक नहीं हो रही हैं।
साथ ही शर्मा ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में अपने विधायक कोष के 5 करोड़ रुपए में से 9 माह के अंदर 5 करोड़ रुपए के 158 कार्यों की अनुशंसा की है। जिसमें में से अभी तक केवल 1 प्रशासनिक स्वीकृति, 51 तकनीकी स्वीकृति तथा 2 वित्तीय स्वीकृति लंबित है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र के सभी गांव का दौरा कर उचित स्थान पर उचित मांग को देखते हुए ग्रामीणों को विधायक कोष से विकास कार्यों को स्वीकृत किया और क्षेत्र के सभी दुख सुख एवं विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र वासियों की समस्या सुनकर तत्काली समाधान कराया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त परिवारों को सुदामा सेवा संस्थान एवं व्यक्तिश भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।