Lava Blaze Duo launch today लावा आज भारत में अपनी ब्लेज सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फोन में दी गई दो डिस्प्ले इसे यूनीक बनाती हैं। लावा ब्लेज डुओ 5000 mAh की बैटरी के साथ आ रहा है। लॉन्च के बाद स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत भी 20000 हजार से कम रहने की उम्मीद है।
घरेलू कंपनी लावा आज भारतीय मार्केट में Lava Blaze Duo को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को डबल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। Amazon पर अपकमिंग फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है।
लॉन्च और बिक्री
लावा ब्लेज डुओ भारत में आज 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पर लॉन्च होने वाला है। यह फोन अमेजन और लावा इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत भी अफोर्डेबल सेगमेंट में रहने की उम्मीद है।