कोटा के नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हाल बदहाल हो रहे है। अस्पताल के वार्ड और ऑफिसों में पानी टपक रहा है। मरीज और उनके तीमारदार परेशान होते है, जिसके चलते बुधवार को यूथ कांग्रेस ने नए अस्पताल में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ता अपने साथ एक तिरपाल भी लेकर पहुंचे और अस्पताल प्रशाासन को दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन अगर छत की मरम्मत नहीं करवा सकता तो तिरपाल लगा लें ताकि मरीजों को परेशान न होना पडे़। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था सुधारने की मांग की। यूथ कांग्रेस के सचिव यश गौतम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है। हालत यह है कि बरसात में छत टपक रही है। मरीज परेशान हो रहे है लेकिन सुनने और देखने वाला कोई नहीं है। इसलिए हम तिरपाल लेकर आए है। ताकि मरीज भीगने से बचे। जगह-जगह अस्पताल प्रशासन ने पानी टपकने से बाल्टियां लगा रखी है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्पताल व्यवस्थाओं को सुधारने का आश्वासन दिया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं