ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत पुलिस थाना नैनवा एवं साईबर क्राईम पुलिस थाना बून्दी की संयुक्त टीम द्वारा अंर्तराज्यीय साइबर अपराधियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही।2 अंर्तराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार2 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालको को किया निरुद्ध8 मोबाईल फोन, एक लेपटोप, 02 बैंक पास बुक,3 क्रेडिट कार्ड, 11 मोबाईल सिम जप्त । साइबर ठगों से 1000 रूपये साइबर ठगी की नगदी जब्त । महंगी गाडियों एवं लग्जरी लाईफ जीने के शौक के लिये करते थे साइबर ठगी।