कोटा बुंदी मार्ग पर सतुर के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार छावनी निवासी युवक की दर्दनाक मौत शव रखवाया मोर्चरी में जाँच में जुटी
कोटा
कोटा बुंदी मार्ग पर सतुर गांव के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू बना अपने अन्य 2 साथियों के साथ बुंदी से कोटा बैंक का कार्य कर लौट रहे थे कि एक कार ने टक्कर मार दी।घटना में दीपेंद्र सिंह गम्भीर घायल हो गया जिसको अस्पताल ले जाया गया जहॉ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।