विश्व शान्ति हेतु बाबा रामदेव जी महाराज का प्रथम कलश महायज्ञ एवं एयरवाल समाज का विशाल अधिवेशन ग्राम अकावद खुर्द तहसील खानपुर जिला झालावाड में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष महासभा के प्रांतीय व0उपाध्यक्ष राधा किशन जी खंडिया मोटिवेशनल टीम के टीम लीडर समाजसेवी समाज एकता के आधार स्तंभ समाज नई दिशा में प्रेरित किया, छात्रावास निर्माण समिति के उप सचिव रमेश चंद्र नोनेरिया बूंदी ने बताया कि ग्राम अकावद कार्यक्रम में उपस्थित होकर समाज मे व्याप्त कुरूतिया जेसे मृत्यु भोज न करने, बाल विवाह नहीं करने ,नाते प्रथा से लाखो का सोदा ना करने, शिक्षा पर ध्यान देने, शराब सेवन न करने, खान पान पर तथा ऎरवाल जाति नाम को sc की सूची में जुड़वाने की कोशीश व छात्रावास हेतु आवंटित भूखंड पर छात्रावास निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की सामाजिक विषयो पर समाज को संबोधित किया श्रीमान राधा किशनजी खंडिया को बहुत बहुत धन्यवाद आभार जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर समाज को नई दिशा व ऊर्जा देने पर जोर दिया
विश्व शान्ति हेतु बाबा रामदेव जी महाराज का प्रथम कलश महायज्ञ एवं एयरवाल समाज का विशाल अधिवेशन ग्राम अकावद खुर्द तहसील खानपुर जिला झालावाड में संपन्न
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_ba5c19f54f50fb317c1180b39509cc20.jpg)