Google द्वारा दिए जाने वाले फ्री स्टोरेज को Gmail Drive और Photos में शेयर किया जाता है। काफी सारे लोग ड्राइव और फोटोज में कम डेटा स्टोर करते हैं। लेकिन जीमेल फिर भी भरता जाता है और स्टोरेज फ्री नहीं रह पाता। ऐसे में हम यहां जीमेल की स्टोरेज को खाली करने के सबसे आसानी तरीके बताने जा रहे हैं।

 गूगल की ओर से यूजर्स को फ्री में 15GB क्लाउड स्टोरेज दी जाती है। अगर ये भर जाए तो Gmail में नए ई-मेल मिलने बंद हो जाते हैं। Photos और Drive के अलावा Gmail ही एक वो जगह है जहां सबसे ज्यादा फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल होता है। यहां काफी स्पैम और गैर जरूरी ई-मेल पड़े होते हैं। ऐसे में हम यहां आपको जीमेल की स्टोरेज खाली करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।