पन्ना।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रदेश के पहले कांच के पुल से निहार सकेंगे बृहस्पतिकुंड…..

पर्यटन विकास निगम की पहल के बाद बदलेगी तस्वीर पर्यटन के रूप मैं विकसित होगा पन्ना। 

200 करोड़ से बढ़ेगी खूबसूरती, साथ ही लिफ्ट किया जाएगा कुंड का पानी

पर्यटन विकास निगम ने जलप्रपात बृहस्पति कुंड की खूबसूरती में चार चांद लगाने की तैयारी की है। कुंड पर 200 करोड़ रुपए से कांच का पुल बनाया जाएगा, ताकि पर्यटक पुल से वाटर फॉल का सौंदर्य निहारसके। यह प्रदेश का पहला कांच पुल होगा। सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के साथ नौका विहार भी कराएंगे। इसे 12 महीने पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी भी है। इसके लिए कुंड के पानी को लिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है साथ ही caiफ़ेटेरिया पार्किंग टिकिट काउंटर गज़ेबो सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली है 

टीम के सुझाव की बात करे तो बृहस्पति कुंड के विकास की रूपरेखा का प्रस्ताव तत्कालीन कलेक्टर संजय मिश्र ने बनाया। इस पर पर्यटन सचिव शिवशेखर शुक्ला ने वास्तुविद् सतीश कालांतरे, कार्यपालन यंत्री चौरसिया व उपयंत्री विवेक चौबे की टीम भेजी। टीम ने कुंड के चारों ओर रैलिंग व ग्लास ब्रिज बनाने का सुझाव दिया है।