भारत में प्रीमियम सेडान कारों के ऑप्शन के रूप में Toyota Camry और Skoda Superb दोनों ही बेहतर है। यह दोनों गाड़ियां ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स पावरफुल इंजन समेत प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Toyota Camry vs Skoda Superb में कौन बेहतर है और किसे खरीदना आपके के लिए बेहतर रहने वाला है।
अभी हाल में Toyota Camry के नए जनरेशन को भारत में लॉन्च किया गया है। इसे स्टाइलिंग, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में लाया गया है। यह भारतीय बाजार में Skoda Superb से टक्कर देखने के लिए मिलेगा। ये दोनों गाड़ियों की अपनी-अपनी खासियत है, जो लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको एक्स शोरूम कीमत, डाइमेंशन, इंजन, एक्सटीरियर और इंटीरियर की तुलना करके बता रहे हैं कि कौन इनमें बेहतर है।
1. एक्स शोरूम कीमत (Price
2. डाइमेंशन (Dimensions)
- लंबाई और चौड़ाई- टोयोटा कैमरी, स्कोडा सुपर्ब से थोड़ी लंबी है, जबकि सुपर्ब की चौड़ाई कैमरी से ज्यादा है। जिसकी वजह से सुपर्ब में आपको थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलता है।
- ऊंचाई- स्कोडा सुपर्ब की ऊंचाई टोयोटा कैमरी से ज्यादा है, जो इसे ज्यादा ऊंचा और प्रीमियम लुक देती है।
- व्हीलबेस- इसके साथ ही व्हीलबेस में भी स्कोडा सुपर्ब, कैमरी से ज्यादा बेहतर है। इसमें रियर सीट पर ज्यादा लेगरूम दिया गया है।