बालोतरा, 22 फरवरी। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की मवड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान भीमगोडा स्थित नलकूप से आने वाली पाइप लाइन पर अवैध जल कनेक्शन की शिकायत पर जलदाय विभाग ने कार्यवाही करते हुए कनेक्शन विच्छेद कर जलापुर्ति की।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता जगदीश सिंह ने बताया कि कुशीप गांव के लिए भीमगोडा स्थित नलकूप से आने वाली पाइप लाइन पर तीन अवैध जल कनेक्शन को विच्छेद करते हुए सिवाना पुलिस थाना को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। साथ ही भविष्य में अवैध जल संबंध नही करने को पाबंद किया गया। अवैध संबंध हटा कुशीप गांव की जल सप्लाई शुरू करा दी गई है।