काशी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोटा में युवाओं को जहां अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा वहीं अब प्रोडक्शन डायरेक्शन व फिल्म से संबंधित सभी तरह की आर्ट अब कोटा में निखारी जाएगी।
काशी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला द्वारा किया गया। डायरेक्टर मनीष खींची ने बताया कि कोटा में जल्द ही कई फिल्मों की शूटिंग होगी। वेब सीरीज बनाई जाएगी लोगों को एक्टिंग सिखाई जाएगी, इसके साथ ही कई सेलिब्रिटी भी अब कोटा आएंगे, इवेंट मैनेजमेंट के साथ ही फिल्मों से संबंधित विभिन्न तरह के कार्य अब किए जाएंगे।कोटा में युवाओं को व कलाकारों को नए अवसर दिए जाने के लिए यह एक तरह का प्रयास है। कोटा पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है और ऐसे में यदि फिल्मों की शूटिंग यहां होती है तो कोटा का पर्यटन भी बढ़ेगा। राजस्थान साउथ एवं हिंदी फिल्मों का समावेश अब कोटा में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर राजेश बिरला ने कहा कि कोटा में इस तरह के कार्यक्रम यदि शुरू होते हैं तो एक नई उपलब्धि होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा, नए कलाकारों को अवसर भी मिलेगा, उचित मंच मिलने से कोटा के कलाकार विश्व में अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित रहे।