हत्या के मामले में चाचा , उसके पुत्र सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार --- जमीनी विवाद में भतीजे की थी हत्या इटावा इटावा पुलिस ने मंगलवार को जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में इटावा पुलिस ने मृतक के चाचा बाबूलाल उसके चचेरे भाई दिनेश भील और एक अन्य साथी कुलदीप निवासी किशनपुरा अल्लापुरा को गिरफ्तार किया है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि किशनपुरा में जमीनी विवाद में बाबूलाल व उसके पुत्र व अन्य ने अपने भाई बृजमोहन भील और उसके पुत्र सोनू पर हमला कर दिया था जिसमे उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही इटावा पुलिस एसएचओ संदीप विश्नोई की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी जिनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली वही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है जहां से तीन दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में दिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।