जानी मानी कंपनी HP अपने कस्टमर्स के लिए एक नया लैपटॉप लाया है जो कि एक गेमिंग लैपटॉप है। HP Omen 16 गेमिंग लैपटॉप में आपको 14वीं पीढ़ी के इंटेल i7 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है। हालांकि इस लैपटॉप पर कस्टमर्स को डिस्काउंट भी दिया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
HP ने भारत में गेमिंग लवर्स के लिए एक नया लैपटॉप HP Omen 16 लॉन्च किया है। ये कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है। अपने इस नए लैपटॉप के साथ कंपना ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस लेटेस्ट डिवाइस में आपको इटेल का प्रोसेसर और बिल्कुल नया डिजाइन किया हुआ एयरफ्लो सिस्टम दिया जाएगा। आइये इसकी कीमतों और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
HP Omen 16 की कीमत
इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो कंपनी ने एचपी ओमेन 16 गेमिंग लैपटॉप को 1,60,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
अच्छी बात ये है कि कंपनी ने नए ओमेन 16 लैपटॉप पर ग्राहकों के लिए ऑफर की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप के साथ कई एक्सेसरीज मिलेगी।
कंपनी इस डिवाइस के साथ कस्टमर्स को 12,701 रुपये की कीमत वाला हाइपरएक्स पल्सफायर हेस्ट 2 वायरलेस गेमिंग माउस, पल्सफायर मैट गेमिंग माउस पैड और हाइपरएक्स क्लाउड स्टिंगर कोर हेडसेट 1,499 रुपये में दे सकता है।
इसके अलावा नए लैपटॉप की खरीद पर आपको 7,527 रुपये का हाइपरएक्स सोलोकास्ट माइक्रोफोन भी 499 रुपये में ही मिल सकता है।