राजस्थान में बीजेपी की सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है। 15 दिसम्बर को सरकार की पहली वर्षगांठ हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार 5 दिन कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज सुबह प्रदेश के सभी जिलों में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' के आयोजन के साथ इन कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।संभवत पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार कार्यक्रम जयपुर से बाहर भी कर रही है। इस बार जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।जोधपुर में आज युवा सम्मेलन, अजमेर में 13 को किसान सम्मेलन और उदयपुर में 14 को महिला सम्मेलन का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 दिसम्बर को जयपुर में सरकार के पिछले एक साल के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।वहीं 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर महत्वकांक्षी योजना ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की कई अन्य योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी होगा।