जालोर में किसानों ने वैभव गहलोत से कहा- हमारे जैसे हो गए तो समर्थन में मिलने आए हो। पिछली बार आपकी सरकार थी तब भी किसान धरने पर बैठे थे। आपके (कांग्रेस) नेताओं ने कहा था कि आप जो कहोगे, वही होगा और धरना खत्म कराया था। लेकिन आज तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।किसानों ने कहा- अगर गहलोत सरकार ने किसानों का भला किया होता तो हम उनको फिर से जीता देते। किसानों ने कहा- गहलोत सरकार के नेताओं ने खुद बोला था कि पानी दिलवा देंगे, लेकिन समाधान नहीं किया। अब हाथ में कुछ नहीं है।दरअसल, जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से कलेक्ट्रेट पर किसानों का महापड़ाव चल रहा है। जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत बुधवार को धरनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने करीब 30 मिनट तक किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा की।