पन्ना।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
21 से 23 आयु वर्ग की महिलाओं के लाड़ली बहना योजना में जोड़े जाएंगे नाम।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह ठाकुर ने दी जानकारी।
एंकर
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब 21 से 23 आयु वर्ग की पात्र महिलाओं सहित पूर्व में विभिन्न कारणों से योजना में पंजीयन नहीं करवा सकी 23 से 60 आयु वर्ग की भी महिलाओं के नाम जोड़े जाएंगे।
बीओ
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह ठाकुर ने सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत व ग्रामवार सर्वे उपरांत पात्र महिलाओं की सूची तैयार कर आधार लिंकेज, डीबीटी इनेबल बैंक खातों के लिए परामर्श प्रदान करें, जिससे आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर पात्र महिलाओं को योजना के तहत पंजीकृत किया जा सके। इस संबंध में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत योजना के लाभ से किसी पात्र महिला के वंचित रहने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाईजर और परियोजना अधिकारी की जवाबदेही तय कर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।