जयपुर से कोटा लौट रहे बाइक सवार ठेका कर्मी रास्ते में बनास पुलिया के पास दुर्घटना के शिकार हो गए। इसी दौरान सूचना मिलने पर जयपुर से कोटा आ रहे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने टोंक जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से उपचार की जानकारी ली। ठेकेदार के कर्मचारी विद्युत भवन जयपुर में फर्नीचर का काम कर रहे थे। वे तीनों बारां जिले के निवासी हैं। दुर्घटना में दुर्गाशंकर व इंद्रराज की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना एक कर्मचारी सूरज घायल है। मंत्री नागर ने अस्पताल अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मृतकों के परिवार की सहायता करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतक परिवार से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया और संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। श्री नागर ने असपताल प्रबंधन को घायल का उचित उपचार करने के भी निर्देश दिए।
जयपुर से कोटा लौट रहे मजदूर रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त, ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर एसपी को दिए मृतक परिवार के सहयोग के निर्देश
