शिवपुरा उचित मूल्य दुकानदार निलंबित, खाद्य सुरक्षा योजना  में गड़बड़ी का आरोप
बूंदी।  शिवपुरा ग्राम पंचायत सहण के उचित मूल्य दुकानदार श्री रामदेव गुर्जर को जिला रसद अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश के अनुसार प्रवर्तन अधिकारी नैनवा द्वारा निरीक्षण करने पर राशन डीलर ने  दुकान को जानबूझकर रखा। डीलर को फ़ोन पर दुकान खोल कर निरीक्षण कराने के  कहने के बाद भी दुकान नहीं खोली। रामदेव पर पहले से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत बड़े पैमाने पर गेहूं के स्टॉक के गबन का आरोप है। सितंबर 2024 में भी डीलर पर पोस मशीन पर ट्रांजैक्शन करने के बाद भी उपभोक्ताओं को गेहूं वितरित न करने की शिकायत दर्ज की गई थी। गरीब उपभोक्ताओं से  पोस मशीन पर फिंगर लगवाने के बाद भी उन्हें गेहूं नहीं देने के धोखाधड़ी के पैटर्न की संभावना को देखते हुए उपभोक्ताओं के हित में इस गबन और दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला ने कार्रवाई करते हुए डीलर के लाइसेंस  को निलंबित कर दिया है।