Realme ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट Realme 11 सीरीज को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को 2023 में पेश किया गया जिसमे कई खास फीचर्स मिलते हैं। यह कंपनी का मिड रेंज फोन है। जिसकी कीमत 30000 रुपये से कम है। फिलहाल कंपनी Realme 12 सीरीज को लाने की तैयारी में है। इस सीरीज में आपको क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम Realme 12 सीरीज की बात कर रहे हैं, जो Realme 11 सीरीज का सक्सेसर है। हालांकि कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, मगर ऑनलाइन इसकी बहुत सी जानकारी सामने आ गई है।

रिपोर्ट में पता चला है कि इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन Realme 12, Realme 12 Pro और Redmi 12 Pro+ शामिल है। इन डिवाइस के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आएं है, जिसमें इसके प्रोसेसर और कैमरा की बेसिक जानकारी मिली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Realme 12 सीरीज में होंगे ये फीचर्स

  • मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Realme 12 सीरीज के मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर शामिल है। वहीं Realme 12 Pro+ में पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिल सकता है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 12 Pro+ में 64MP का OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। वहीं Realme 12 Pro में Sony IMX709 sensor के साथ 2x ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिलती है।
  • कीमतों की बात करें तो इस सीरीज को मिड रेंज फोन की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिस कारण इस सीरीज के फोन की कीमत 23000 रुपये से शुरू हो सकती है।