अभिषेक जैन बूथ 15 में तो निर्मल मालव बूथ 17 में अध्यक्ष नियुक्त
बूंदी। भाजपा के वार्ड प्रभारी ने भाग संख्या 15 और 17 बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की है । प्रभारी पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ने बताया कि संख्या 15 में अभिषेक जैन और बूथ संख्या 17 में निर्मल मालव को सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस दौरान साधना श्रृंगी, नूपुर मालव ,महिमा शर्मा, शीला तनवानी, रजनी छाबड़ा, हर्षित मंगल ,प्रवीण वर्मा , ओम सेन, देवेंद्र भाटिया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।