Poco M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसका एक लैंडिंग पेज लाइव हुआ है। पेज पर इस फोन से संबधित कई जानकारी मिली हैं। यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। यह बजट सेगमेंट का फोन हो सकता है। इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेक्स और फीचर मिलेंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Poco की तरफ से आधिकारिक तौर पर Poco M6 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। इस अपकमिंग फोन को 22 दिसबंर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। पोको के इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर मिलेंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

फ्लिपकार्ट लाइव हुआ लैंडिंग पेज

अपकमिंग Poco M6 5G फोन का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस पेज में फोन की लॉन्च डेट और दूसरी जानकारी के बारे में बताया गया है। यह फोन 22 दिसबंर को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज

  • पोको के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा।
  • इसमें 8 जीबी रैम के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
  • स्मार्टफोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।