सैमसंग ने भारत में Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 के नए एंटरप्राइज एडिशन को लॉन्च किया है। एंटरप्राइज एडिशन मॉडल्स एंटरप्राइज-फोकस्ड टूल के साथ आते हैं। इनमें तीन साल की डिवाइस वारंटी दी गई है और इनमें सात साल तक फर्मवेयर अपडेट मिलने की भी पुष्टि की गई है। इन फोन्स की शुरुआती कीमत 78999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग ने भारत में एंटरप्राइज एडिशन Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 लॉन्च किया है। नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ओरिजिनल गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के समान स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, ये एंटरप्राइज एडिशन मॉडल्स एंटरप्राइज-फोकस्ड टूल के साथ आते हैं। इनमें तीन साल की डिवाइस वारंटी दी गई है और इन्हें सात साल तक फर्मवेयर अपडेट मिलने की भी पुष्टि की गई है। Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition वर्जन में गैलेक्सी AI फीचर्स शामिल हैं और इसमें एक साल का नॉक्स सूट सब्सक्रिप्शन है।