लखनऊ के विंग मल्टीप्लेक्स में पुष्पा-टू फिल्म के सीन रिक्रिएट हुए हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक उछल-उछलकर एक दूसरे को बेल्ट और लात घूंसा मार रहे हैं। शो के दौरान जब श्रीवल्ली का ग्लैमर सीन दिखा तो कुछ युवकों ने हूटिंग की। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। वीडियो में एक युवती भी युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रही है।सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं और बच्चे गिर गए। बाऊंसर बीच बचाव कर कर दोनों पक्षों के छह लोगों को विकास नगर पुलिस के हवाले किया। जिनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। मारपीट करने वाले युवकों को तीन-चार लोग अगल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भी एक युवक की लगातार पिटाई की जा रही है। इसमें एक युवती भी शामिल है। इससे लग रहा है कि विवाद के पीछे महिलाओं के साथ अभद्रता हुई है। विकास नगर एसओ आलोक कुमार सिंह ने बताया- सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश कुमार की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मारपीट करने वाले बाराबंकी देवा टिकापुर निवासी विशाल बाबू, बलिया खेजुरी रामगढ़ के दीपक चौहान व शिवम चौहान और लखनऊ कल्याणपुर पुरानी बस्ती के तपश पाल, आदिलनगर खोया मंडी के अरसलान और नूरूद्दीन के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।