केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी बैंड बजी हुई है। मैंने अभी टीवी पर एक लाइन चलते हुए देखी कि जयपुर में कहीं एक बस में 50 सवारी बिना टिकट के पकड़ी गई।वे बोले मुझे नहीं पता कि आपके यहां ट्रांसपोर्ट के क्या हाल है? लेकिन अधिकतर राज्यों में ट्रांसपोर्ट की बहुत बड़ी विशेषता है, वह विशेषता यह है कि बस में हॉर्न को छोड़कर सब कुछ बजता है।केंद्रीय मंत्री मंगलवार को राइजिंग राजस्थान समिट के इन्फ्रास्ट्रक्चर एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन सेक्टोरल सेशन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नागपुर में देश की पहली ऐसी बस चलाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कंडक्टर नहीं होगा। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। यह कंडक्टर वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं चल सकता है।गडकरी ने तंज कसते हुए कहा- मैं गारंटी देता हूं कि 5 जनवरी से जयपुर-दिल्ली हवाई सेवा बंद हो जाएगी। यह क्यों होगा, मैं आपको बताता हूं। दिल्ली से जयपुर आने के लिए एक घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचो।बोर्डिंग पास और अन्य औपचारिकताओं में आधा घंटा लगेगा। उसके बाद सफर में डेढ़ घंटा लगेगा। फिर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरकर घर जाने में अलग से समय लगेगा। वहीं, एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जयपुर आने में मात्र सवा दो घंटे का समय लगेगा।उन्होंने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के जिन जिलों से गुजरता है, वो ट्राइबल जिले हैं। यह जिले आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं। रोड का विकास होगा तो इन जिलों में भी समृद्धि आएगी।