Realme Note 60x को काफी दिनों तक स्पॉट किए जाने के बाद अब इसे फिलीपींस में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। ये एक बजट रेंज का फोन है जिसकी कीमत करीब 7 हजार रुपये रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। फोन में Unisoc प्रोसेसर HD+ डिस्प्ले 5000mAh की बैटरी और सिंगल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 Realme Note 60x को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा थी। इस फोन को कई बार ऑनलाइन देखा भी गया था। इसे एक चीनी रिटेलर वेबसाइट पर भी देखा गया था। अब Realme ने आधिकारिक तौर पर फिलीपींस में Note 60x को लॉन्च कर दिया है। ये एक बजट फोन है जिसमें Unisoc प्रोसेसर, HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।

Realme Note 60x को 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत PHP 4,799 (लगभग 7,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन फिलीपींस में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- वाइल्डरनेस ग्रीन और मार्बल ब्लैक में खरीद सकते हैं।