Lava Blaze Duo Launch लावा भारतीय मार्केट के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अमेजन माइक्रोसाइट के जरिये अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। इसमें डबल डिस्प्ले मिलेगी। सेकेंडरी डिस्प्ले पर कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन कैमरे के लिए व्यूफाइंडर और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल मिलेंगे। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा।

पिछले महीने घरेलू कंपनी लावा ने भारतीय मार्केट में Lava Yuva 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ब्रांड एक नए फोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Lava Blaze Duo है। एक्स के जरिये इस फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है, वहीं अमेजन पर भी इसके लिए माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जिससे इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। साथ में खूबियां भी पता चल गई हैं।

Lava Blaze Duo इंडिया लॉन्च

Lava Blaze Duo भारत में 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन Amazon और लावा इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। अमेजन माइक्रोसाइट पर फोन के पूरे डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।