राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन जयपुर में केंद्रीय पर्यावरण भूपेंद्र यादव का भाषण हुआ. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  की टीम को बधाई देने के साथ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भजनलाल शर्मा ने एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में शाहपुरा से लेकर जर्मनी और इंग्लैंड तक राइजिंग राजस्थान को लेकर शानदार माहौल बनाया है, और एक सफल कार्यक्रम किया है. मैं उसके लिए उन्हें ढेर सारी बधाईयां देता हूं.' मंत्री यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसकी बुनियाद पानी, ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बजट को सटीक तरह से खर्च करना है. एक साल के अंदर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिस करमठता के साथ इसे उतारा है, उसका एक परिणाम को थोड़े दिनों पहले ही उपचुनाव में आपको दिखा है. इसके जनता उनका पूरा सम्मान करती है. आज सब प्रवासी राजस्थानी यहां पर आकर निवेश के इस उत्साहजनक माहौल में अपनी भागीदारी दे रहे हैं. यह देखकर हम मानते हैं कि आपके नेतृत्व में ये सारा विश्वास राजस्थान की धरती पर पूर्ण रूप से उतरेगा और राइजिंग राजस्थान, राजस्थान को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाएगा.' आज समिट में प्रवासी राजस्थान पर दिखाई गई फिल्म का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'जहां न पहुंची घोड़ा गाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी का आज मूवी में जिक्र आया. इस मूवी में कई प्रवासी राजस्थानियों ने अपने अनुभव भी साझा की. पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पीरामल ने आर्थिक विकास के साथ सामाजित विकास पर भी हमारा ध्यान केंद्रित किया. मैं लगातार पूरे देश में संगठन के काम से घूमता रहा. 16 से ज्यादा राज्यों में मैं गया. राजस्थान से सांसद होने के नाते मैं वहां समाज से मिलता था. मैंने हमेशा यह देखा कि राजस्थान के प्रवासियों ने अपने संकल्प से और सेवा से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन पार्टी का हिसाब किताब रखने वाला सबसे ईमानदार कोषाध्यक्ष हमें राजस्थानी ही मिला. इतना विश्वास लोगों का होता है. देश में सबसे बढ़िया CA आपको मारवाड़ी ही मिलेंगे. यह विश्वसनीयता ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है.'