अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक-दूसरे से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के काम की भी तारीफ की। अमिताभ ने अल्लू अर्जुन के काम और टैलेंट की तारीफ की तो वहीं, अल्लू अर्जुन ने अमिताभ को अपना इंस्पिरेशन बताया है।साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की सफलता के बीच, अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर का ये वीडियो साल 2021 में आई पुष्पा- द राइज के प्रमोशन के टाइम का है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन, अमिताभ बच्चन की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन मिलती है, मैं उनसे काफी प्रभावित हूं, क्योंकि हम सभी उनकी एक्टिंग देखकर बड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज भी जब मैं उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं तो यही सोचता हूं कि क्या मैं उनकी तरह इस ऐज में आकर उनके जैसी शानदार एक्टिंग कर पाऊंगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि अगर 60, 70 की उम्र में काम करना है तो अमिताभ जी जैसे खूबसूरत काम करना चाहिए।