प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी' योजना लॉन्च की। इस मौके पर संबोधित करते हुए मोदी ने कहा हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैंके मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वह देश में उदाहरण बना है।इससे पहले रिमोट का बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास किया। हरियाणा CM नायब सैनी ने उन्हें शॉल और पराली से बनी उनकी तस्वीर भेंट की।इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने 3 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 1 करोड़ बनाई जा चुकी हैं। नई योजना में 3 साल में 2 लाख बीमा सखी बनाएंगे। PM ने कहा कि आजादी के बाद भी अधिकतर महिलाओं के बैंक खाते नहीं थे, इसलिए हमारी सरकार ने सबसे पहले माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाए। आज गर्व है कि तीस करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुल गए। आज जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे आपके खाते में न आते। उन्होंने कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वह देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है। लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित हैं। भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया। इसका परिणाम यही है कि सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं। फाइटर बन रही हैं। पुलिस में भी महिलाओं की भर्तियां हो रही हैं। कंपनियों को बेटियां संभाल रही हैं। 1200 ऐसे दुग्ध उत्पादक संघ हैं, जिनका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।