जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट को लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की प्रगति को लेकर हम सब साथ हैं। इसमें किसी तरह की दो राय नहीं है। लेकिन हकीकत में राजस्थान की बीजेपी सरकार सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर रही है।उन्होंने कहा कि MOU की बड़ी श्रृंखला दिखाने से राजस्थान राइजिंग नहीं होगा। इससे न ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। बल्कि, धरातल पर उद्योगपतियों को किस तरह से लाकर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट हो सके। इस नीति पर काम करना चाहिए। इसके लिए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को भी प्रदेश में मेंटेन करना होगा।उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राजस्थान सरकार उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए सुविधा दें। पिछले 12 महीने से जो राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है। उस पर जरूर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। जिससे राजस्थान में आने वाले उद्योगपतियों को अच्छा वातावरण मिल सके। वह निर्भीक और निडरता के साथ राजस्थान में अपना व्यापार कर सकें।डोटासरा ने कहा कि उद्योगपतियों को निवेश के लिए राजस्थान में लाने के लिए हमारी सरकार ने भी काफी अच्छे प्रयास किए थे। मौजूदा सरकार भी MOU तो कर रही है। लेकिन यह MOU सिर्फ कागज में ही ना रह जाए। बल्कि, धरातल पर भी उतरकर आए। राइजिंग राजस्थान सबमिट के बाद धरातल पर कितने MOU आ गए हैं।कितना इन्वेस्टमेंट हुआ है। कितने उद्योगपतियों ने राजस्थान में अपने व्यापार स्थापित किए हैं। कितने लोगों को इंस्वेस्टमेंट से रोजगार उपलब्ध होगा। इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान साबित में कुल कितना खर्च हो रहा है। इस तरह की जानकारी प्रदेश की जनता जानना चाहती है। मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को यह सभी बातें आम जनता को भी बतानी चाहिए।उन्होंने कहा कि डोटासरा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के दौरान जिस तरह से जयपुर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। इसी तरह की सफाई व्यवस्था हमेशा रहे यह प्रयास मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को करना चाहिए।