मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता नहीं बल्कि किडनैप हुए थे। उन्हें किडनैप कर मेरठ लाया गया था, जहां आंखों पर पट्‌टी बांधकर 24 घंटे कमरे में बंद रखा गया था।किडनैपर ने परिवार से 8 लाख फिरौती की मांग की थी। हालांकि फिरौती की रकम मेरठ के दो नामचीन ज्वेलर के खातों में मंगाई गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि किडनैपर्स ने राधे श्याम ज्वेलर्स के खाते में 2.30 लाख रुपए और आकाश गंगा ज्वेलर्स के खाते में 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे। बाद में उन्हीं ज्वेलर्स की दुकानों से किडनैपर्स ने ज्वेलरी खरीदी। इसके बाद 3 दिसंबर की रात सुनील पाल को छोड़ दिया।SSP विपिन ताडा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों ज्वेलर्स के खातों को फ्रीज कर दिया है। ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV में 2 बदमाश नजर आए हैं। महाराष्ट्र पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है।2 दिसंबर की शाम को सुनील पाल को कार्यक्रम के लिए मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था। इसके बाद से उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था। इस कारण उनकी पत्नी सरीता ने मुंबई पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।